दोस्तों आज मैं इस पोस्ट के माद्यम से बताऊंगा Paytm Next Generation Credit Card के बारे मे। ये कार्ड बहुत जल्द लॉन्च किया जा रहा है। इस कार्ड के माद्यम से हर तरिके की ट्रांजेक्शन को मॉनिटर कर सकते है। दोस्तों मै आपको बताना चाहूंगा Paytm ने इस से पहले भी फिरत Paytm Credit Card लॉन्च किया था इतना कामयाब नहीं रहा। वैसे उस कार्ड में बहुत सारे फायदे थे। जिसमे आपको 1% कैशबैक मिलता था। लेकिन इसके बाद ये कार्ड कामयाब नहीं रहा। यका पर Paytm ने कहा है की वो एक और क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने जा रहा है। Co-Brand और बहुत सारे बैंको के साथ टाइप करने के के बाद इसे लॉन्च किया जाएगा। इस जानकारी Paytm ने अपने ऑफिसियल ब्लॉग पर दी है। ये साडी चीजे डिजिटल होंगी। जिसे कस्टमर अपने अकॉउंट से ही कण्ट्रोल कर पाएगा। जैसे कार्ड को बंद और चालू करना ताकि किसी प्रकार का ऑनलाइन धोखा न हो सके और इसके साथ आप इसकी लिमिट को काम या ज्यादा कर सकते है। इस कार्ड में आपको कैशबैक की सुविधा भी मिलेगी। इस की पूरी जानकारी Paytm ने नहीं दी है Paytm ने बहुत काम जानकारी दी है। इस कार्ड को Paytm २ मिलियन ग्राहकों को देने की योजना है। यह Paytm का कहना है की आप जब क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करोगे तो रिजेक्ट होने के चांस बहुत कम है। जिस से कार्ड ज्यादा ग्राहकों को मिलेगा। इस कार्ड के बारे में Paytm ने अभी कुछ ज्यादा जानकारी नहीं दी है। जैसे ही इसकी ज्यादा जानकारी Paytm देगा तो हम आपको एक और पोस्ट के माद्यम से हम आपको बता देंगे। हमे उम्मीद है ये कार्ड दीवली से पहले लॉन्च हो जाएगा। और मुझे ऐसा लगता है इस कार्ड में कॅश बैक की सुविधा दी जाएगी वो बिल्कुल मिलती जुलती होगी वो ICICI Amazon Pay Credit Card के साथ। उसमे ये सुविधा मिलती है की आपका जितना भी कॅश बैक है वो आपके वॉलेट में जमा हो जाता है और उसी तरिके से आपको Paytm क्रेडिट कार्ड में सुविधा मिलेगी जो आपका कॅश बैक है वो Paytm वॉलेट में जमा होगा।
