Yaarii

Yaarii Personal Loan : यारी से लोन कैसे ले?

अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

नमस्कार दोस्तों आपकी इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं Yaarii Personal Loan इस ऐप के सहायता से आप बहुत ही बढ़िया लोन ले सकते हैं। आपको यहां से लोन को वापिस करने का भी बहुत अच्छा समय मिल जाता है। और सबसे बड़ी बात यहां से आपको ब्याज दर, भी बहुत किफायती लगने वाली है। इसलिए आप से मेरा एक सविनय निवेदन है कि आप हमारी इस पोस्ट को बिल्कुल आखिरी तक पढ़े ताकि आपके मन में जो भी इस Yaarii के संबंधित कोई भी सवाल हो वह आपका इस पोस्ट के अंत तक खत्म हो जाए। तो दोस्तों सबसे पहले बता दें, यह YAARI – The Best Instant Personal App , ” Indiabulls Integrated Sevices Limited ” कंपनी के अंतर्गत करता है। यह कंपनी बहुत ही भरोसेमंद कम्पनी है।

Yaarii के बारे में आज हम क्या – क्या जानोगे?

Yaarii

  1. सबसे पहले हम बात करेंगे कि आपको यहां से कितनी राशि तक का लोन मिलने वाला है।
  2. दूसरा आपको जो लोन की राशि मिलेगी उस राशि पर इस कंपनी के द्वारा कितना ब्याज दर लगाया जाएगा। आपसे कितने ब्याज दर पर लोन की राशि वसूल लेगी।
  3. आपको लोन की राशि को वापस करने के लिए कितना समय दिया जाने वाला है।
  4. आपको लोन लेने के लिए किन-किन दस्तावेजों की जरूरत होगी।
  5. आपको यहां से लोन लेने पर कौन-कौन से eligibility criteria को पूरा करना होगा।
  6. आपको यहां से‌ लोन लेने पर कौन-कौन से फायदे है और इस कंपनी के विशेषताएं भी क्या है।
सबसे पहले हम जान देते हैं आपको इस YAARI – The Best Instant Personal App के द्वारा कितनी राशि तक का लोन मिल सकता है।

Yaarii से आपको कितना लोन मिलेगा?

आपकी जानकारी के लिए बता दूं आपको यह Yaarii Personal Loan ₹1000 से लेकर 15 लाख तक का लोन दे सकता है। जी हां सही पड़ा 15 लाख तक का लोन आपको घर बैठे ऑनलाइन दिया जाएगा इस कंपनी के द्वारा यदि आप यहां से लोन लेना चाहते हैं। आपको कम से कम हजार रुपए के लोड के लिए तो आवेदन करना ही होगा और अधिक से अधिक आप 15 लाख तक के लिए आवेदन कर सकते हैं चौकी इंस्टेंट पर्सनल लोन के तौर पर बहुत ज्यादा है। अब आपको पता लग गया है कि आपको YAARI – The Best Instant Personal App से कितनी राशि तक का लोन मिल सकता है अब आपके लिए यह जान लेना आवश्यक होगा कि आपको YAARI – The Best Instant Personal App कितने ब्याज दर पर लोन देगी।

Yaarii पर आपको कितना ब्याज देना पड़ेगा?

आपकी जानकारी के लिए बता दूं आपको यहां पर महीने के हिसाब से ब्याज दर लगेगा। यह ब्याज दर 1% से लेकर 3% तक हो सकता है। यानी यह कंपनी आपको से लोन की राशि देगी उस लोन की राशि को वसूल करने के लिए उस पर लगाया जाने वाला ब्याज दर महीने के हिसाब से लगेगा जो कम से कम 1% होगा और अधिक से अधिक 3% तक जा सकता है। इसलिए अगर आप यहां से लोन लेंगे तो आपको यह कंपनी कम से कम 1 परसेंट का ब्याज दर लगाएगी एक परसेंट का ब्याज दर होगा महीने के हिसाब से और उसको अगर हम साल के साथ जोड़ दें तो आपको साल का 12% ब्याज दर देना होगा इस कंपनी को और अधिक से अधिक 30% ब्याज दर साल के तौर पर जोकि ऑनलाइन लोन के लिए ठीक-ठाक है। अब आपको जानकारी हो गई है कि आपको YAARI – The Best Instant Personal App से कितना लोन मिल सकता है और वह भी कितनी ब्याज दर पर । अब आपके लिए यह जान लेना आवश्यक है कि आपको Yaarii Personal Loan से लोन लेने पर कितना Tenure Rate लगेगा।

Yaarii आपको कितने समय के लिए लोन देती है?

 आपको जानकारी के लिए बता दूं इस कंपनी के द्वारा दिए जाने वाला समय कुछ निश्चित नहीं है यह हम अपनी इच्छा के अनुसार बदल सकते हैं और मुझे इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप जहां से कितना लोन लेते हैं और यह कंपनी आप पर उस लोन को वापस करने के लिए कितना ब्याज दर लगाती है इन सभी ब्याज दर के तौर पर आप यह सुन सकते हैं कि आपको लोन की बकाया राशि को वापस करने के लिए कितना समय चाहिए। वैसे इस कंपनी के द्वारा आप को लोन वापस करने के लिए 3 महीने से लेकर 36 महीने तक का समय मिल जाता है। यानी अगर आप यहां से लोन लेना चाहते हैं तो आपको कम से कम 3 महीने का समय मिल जाता है और अधिक से अधिक 3 साल तक का समय मिल जाता है । इस तहत इस कंपनी के द्वारा दिए जाने वाला Tenure Rate 3 महीने से लेकर 36 महीने का होता है। अब आपको पता लग गया है कि आपको इस Yaarii Personal Loan कंपनी के द्वारा लोगों की बकाया राशि को वापस करने के लिए कितना समय मिलने वाला है।अब आप के लिए जाना आवश्यक हो जाता है कि आपको इस कंपनी के द्वारा जो लोन मिलेगा उस लोन के लिए आपको कौन कौन से दस्तावेज चाहिए होंगे।

यारी से लोन लेने के लिए कौन – कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी?

यहां से लोन लेने के लिए आपको उन्हें दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जो आप चाय ऑनलाइन लोन लेने के लिए या फिर ऑफलाइन लोन लेने के लिए जरूरत होती है । आपको अपना कोई पहचान पत्र दिखाना होगा और अपना एड्रेस प्रूफ दिखाना होगा।
  1. सबसे पहला आपको अपना आधार कार्ड जरूर चाहिए। आधार कार्ड की सहायता से एक तो आपकी पहचान हो जाएगी और दूसरा आपका एड्रेस प्रूफ हो जाएगा।
  2. दूसरा आपका पैन कार्ड पैन कार्ड की सहायता से यह कंपनी आपके सीधा बैंक से जुड़ी में जानकारी प्राप्त कर सकती है आपका पैन नंबर जान सकती है जोकि बहुत आवश्यक है क्योंकि आजकल बैंकों में बिना पैन कार्ड के लोन ही नहीं दिया जाता यहां तक कि खाता भी नहीं खोला जाता तो इसलिए पैन कार्ड बहुत आवश्यक हो जाता है।
  3. आपका एड्रेस प्रूफ ‌ । आप कहां पर रहते हैं इसके लिए आप अपना आधार कार्ड दे सकते हैं आप अपना पैन कार्ड दे सकते हैं आप अपना वोटर आईडी कार्ड दे सकते हैं आप अपना बिजली का बिल दे सकते हैं आप अपना पासवर्ड दे सकते हैं आप अपने राशन कार्ड दे सकते हैं ।आप सभी को इन सभी दस्तावेजों की फोटोकॉपी ही देनी होती है किसी बैंक को या फिर किसी ऑनलाइन लोन के लिए अगर आप उस आवेदन करने जा रहे हैं।
  4. चौथा आपको अपने बैंक की पिछले 3 महीने की स्टेटमेंट दिखानी होगी जो भी आपसे लेन-देन हुआ है आपके बैंक खाते के साथ पिछले 3 महीने में वह दिखाना होगा। यदि आपके पास बैंक की स्टेटमेंट नहीं है पिछले 3 महीने की तो आप अपने पासबुक की फोटो कॉपी भी दिखा सकते हैं जो पासवर्ड की फोटोकॉपी होगी वह 6 महीने पहले की होनी चाहिए 6 महीने से ज्यादा भी हो सकती है लेकिन 6 महीने से कम नहीं होनी चाहिए।
  5. आप को सैलरी स्लिप की भी आवश्यकता होगी। किस की सहायता से यह कंपनी यह जाने कि कि आप कहीं पर काम भी करते हैं तो आप की मासिक आय कितनी है।

यारी से लोन कैसे ले?

  • सबसे पहले तो आपको इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना है।
  • उसके बाद आपको इस ऐप में साइन अप कर देना है।
  • साइन अप करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करवाना होगा जो आप ओटीपी की सहायता से करवा सकते हैं। आपको वहां पर दिए गए विकल्पों में अपना मोबाइल नंबर भरना होगा। मोबाइल नंबर भरने के बाद आपके उस मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। जिस ओटीपी को आप ने दिए गए विकल्प में भरकर अपने मोबाइल नंबर को वेरीफाई करवा लेना है।
  • मोबाइल नंबर वेरीफाई करवाने के बाद आपको अपने लोन को चुनना है और आपको किस तरह का लोन चाहिए यह देखना है।
  • अपनी कुछ जानकारियां भरनी होगी जैसे कि आपका नाम आपका जन्मतिथि आपका एड्रेस आदि चीजें जो आपको वहां पर भरनी होगी।
  • फिर आपको इन सभी के बाद नीचे दिए गए विकल्प पर क्लिक कर कर आगे बढ़ जाना है। और आपको 2 मिनट के अंदर पता लग जाएगा कि आप इस लोन के लिए सक्षम है या फिर नहीं।
तो आज की इस पोस्ट में इतना ही आज हमने जाना कि कैसे आप YAARI – The Best Instant Personal App से लोन ले सकते हैं कितनी राशि तक का लोन ले सकते हैं कितनी ब्याज दर पर लोन ले सकते हैं और आपको किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी यहां से लोन लेने के लिए। तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में बस इतना ही मिलते हैं आपसे अगली पोस्ट में अगर आपको कोई भी सवाल हो तो हमें नीचे कमेंट में जरूर पूछें मिलते हैं आपसे अगली पोस्ट में तब तक के लिए जय हिंद वंदे मातरम।

अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

Check Also

Cartel Loan App

Cartel Loan App Se Loan Kaise Le Mobile Se : Aadhar Card Se Loan Kaise Le Online – How To Get Instant Personal New Loan App

अपने दोस्तों के साथ शेयर करेंदोस्तों आज दुनिया के सिर पर पैसे का नशा इस …

Angel Loan App

Angel Loan App Se Loan Kaise Le : Angel Instant Personal Loan Apply Online – Angel Aadhar Card Loan Apply Online In India

अपने दोस्तों के साथ शेयर करेंदोस्तों आज के समय में पैसा कमाना कितना मुश्किल काम …

HiPocket Loan App

HiPocket Loan App Se Loan Kaise Le : HiPocket Instant Personal Loan Apply Online – HiPocket Aadhar Card Loan Apply Online In India

अपने दोस्तों के साथ शेयर करेंदोस्तों क्या आपके हर जगह कोशिश करके देख ली है …

OB Cash Loan App

OB Cash Loan App Se Loan Kaise Le : OB Cash Instant Personal Loan Apply Online – OB Cash Aadhar Card Loan Apply Online In India

अपने दोस्तों के साथ शेयर करेंदोस्तों क्या आपके सामने भी ऐसी स्थिति आ गई है …

Credit Bus Loan App

Credit Bus Loan App Se Loan Kaise Le : Credit Bus Instant Personal Loan Apply Online – Credit Bus New Loan App Today

अपने दोस्तों के साथ शेयर करेंदोस्तों आज का समय ऐसा समय है जो बहुत अधिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *