नमस्कार दोस्तों आज हम इस पोस्ट के जरीए जाने गे Personal Loan के बारे में | पर्सनल लोन की जानकारी ना होने की वजह से अक्षर लोग Personal Loan लेने से घबराते है जबकी पर्सनल लोन लेकर के हम अपनी काफी सारी पर्सनल दिकत को सॉल्व कर सकते है | जैसे की बच्चों की स्कूल की फीस देनी हो या किसी का इलाज कराना हो या फिर किसी को बहुत मंगा गिफ्ट देना हो, तो ऐसे ही काफी सारे काम हम Personal Loan लेकर के कर सकते है | बैंक जो Loan देते है वो ज्यादातर सैलरीड लोगो को देते है इसलिए अगर आपका किसी बैंक में सैलेरी अकाउंट है तो आपको और भी आसानी से Personal Loan मिल जाता है | आज हम इस ब्लॉग पोस्ट में जाने गे की Personal Loan क्या होता है, पर्सनल लोन लेने के लिए क्या – क्या कागज लगे गे और पर्सनल लोन कैसे लिया जाता है तो चलिए शरू करते है |
Personal Loan क्या होता है
विषय चुने
सबसे पहले हम बात करते है की Personal Loan क्या होता है, पर्सनल लोन बैंक दवारा दिया जाने वाला एक लोन होता है, जो बैंक आपके अच्छे Credit Score के आधार पर आपको देता है | Personal Loan में दो चीजे जरूरी होती हे, पहली आपके फेवर में होती है और दूसरी आपके अंगेस्ट होती है पहली चीज तो ये होती है Personal Loan बहुत ही कम कागज पर मिल जाता है इसके लिए आपको प्रॉपर्टी के कागजात या और बड़े कागजात की जरुरत नहीं होती बल्कि नॉर्मल से कागज देकर के आप आसानी से Personal Loan ले सकते हे और दुसरी चीज ये है की पर्सनल लोन का जो इंटरस्ट रेट होता है वो बहुत हाई होता है अगर आप Home Loan लेना चहाते, Gold Loan लेना चाहते या इसी तरह का और कोई लोन लेने चाहते तो उसमें जो इंटरस्ट रेट काफी कम होता है लेकिन Personal Loan का इंटरस्ट रेट काफी ज़्यादा होता है |
Personal Loan के लिए किन – किन डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ती है
चलिये अब हम जान लेते है Personal Loan के लिए किन – किन डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ती है | अगर देखा जाए तो Personal Loan के बैंक सिर्फ २ चीजे कन्फर्म करते है, पहली ये की आपका क्रेडिट स्कोर कैसा है, क्रेडिट स्कोर अगर आपका सही है ७५० से लेकर ९५० तक है तो आपको असानी से लोन मिल जाता है लेकिन अगर आपका क्रेडिट स्कोर ७०० से कम तो फिर आपको लोन नहीं मिलता है | क्रेडिट सकोरे बनता है आपका अगर आपके पास कोई क्रेडिट कार्ड है तो उसका बिल आप कैसे पे करते है या अपने पहले कोई लोन लिया हुआ है तो आप उसकी EMI कैसे पे करते है अगर आप टाइम पर पे करते है, तो फिर आपका क्रेडिट स्कोर काफी अच्छा बना रहता है | दूसरी चीज बैंक या देखता है, आप उस लोन को टाइम पर भर पाए गे की नहीं इसके लिए बैंक २ चीजे देख़ते है क्या आप सैलरीड है या सेल्फ एम्प्लॉयड है अगर आप सैलरीड है तो बैंक आप को आसानी से लोन देगी इसके लिए बैंक आप से ३ महीने की सैलरी स्लिप लेती है और अगर आप सेल्फ एम्पलॉयड है तो भी आप को आसानी से लोन मिल जएगा लकिन इस के लिए बैंक आप से आपकी इनकम, आपका काम ये सारी चीजें लेता है | कूल मिला कर Personal Loan लेने के लिए २ चीजें होनी जरुरी होती है, पहला आपका क्रेडिट स्कोर, आपका सिविल स्कोर अच्छा होना चाहीए, दुसरा ये की आप जो लोन ले रहे है उसे टाइम पर भर पाए गे की नहीं अगर आप ये दोनों चीज पूरी करते है तो आपको असानी से लोन मिल जएगा |
Personal Loan के लिए आवेदन कैसे करे
चलीए अब हम बात करते है Personal Loan के लिए आप आवेदन कैसे करे गे | Personal Loan २ तरीके से मिलता है, या तो बैंक आपको खुद ही कहते है पर्सनल लोन लेने के लिए जैसे HDFC Bank, Axis Bank तो इनकी नेटबैंकिंग में आपको जो ऑफर्स होते है उनमे हुआ लीखा शो हो जाता है की आप जो है २ लाख का Personal Loan लेने के लिए या ५ लाख के Personal Loan के लिए एप्रूव्ड है | इस तरह के ऑफर्स आपको मिलते है, पहला तरीका तो ये है की बैंक आपको खुद ऑफर करता है Personal Loan लेने के लिए और दुसरा ये है की आप खुद बैंक में अप्लाई कर सकते है Personal Loan के लिए अगर बैंक आपको खुद ऑफर करता है तो फिर तो काफी अच्छा रहता है क्यकि बैंक जब आपको ऑफर करता ही तो वो पहले ही आपका सिविल स्कोर चेक कर लेता है, सिविल स्कोर अच्छा होता है तभी बैंक आपको पर्सनल लोन लेने के लिए ऑफर करता है तो उस टाइम में सिर्फ आपको अपना सैलरी या सेल्फ एम्पलयड का प्रूफ देना होता है और आपको आसानी से Personal Loan मिल जाता है, दुसरा तरीका ये है के आपको बैंक में जाकर पर्सनल लाओं के लिए अप्लाई करना होता है, इसकेलिए जिस बैंक में आपका अकाउंट है आपको वही जाना चाहीए क्युकि ज़्यादा तर बैंक अपने कस्टमर को हे Personal Loan देते है और अगर आप किसी दुसरे बैंक में जाकर Personal Loan के लिए अप्लाई करे गे तो उनका पहला सवाल यही होगा की जहाँ पर आपका अकाउंट है अपने वहा पर Personal Loan के लिए क्यों नहीं अप्लाई किया तो आप उसी ब्रांच में ज्यांगे जहाँ पर आपका अपना अकाउंट है वहा जा कर के आप पर्सनल लोन के अप्लाई कर सकते है इस के लिए आपको एक फॉर्म मिलेगा उस फॉर्म अपनी डेटिलस फील करनी होती है और उसके लिए आपको Id प्रूफ और एड्रेस प्रूफ जिसके लिए आप आधार कार्ड और पैन कार्ड दे सकते है और आपकी सैलरी स्लिप देनी होती है और आपको फिर लोन मिल जाएगा | Personal Loan मिलना काफी इजी होता है क्यों की इसमें कागज की जरुरत काफी कम होती है | इसलिए पर्सनल लोन आपको कुछ सावदानी भी बरतनी चाहीए |
Personal Loan लेते समय इन बातों का ध्यान रखें
१.) Personal Loan लेने का फैसला आपको काफी सोच समझ कर करना चाहीए क्युकि इसका ब्याज काफी ज़्यादा है |
२.) Personal Loan हमेशा तब लेना चाहीए तब आपके पास कोई और रास्ता ना हो |
३.) Personal Loan आपको तबी लेना चाहीए जब आप उसकी EMI समय पर भर पाए |
तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में आपने जाना की Personal Loan क्या होता है, Personal Loan लेने के लिए कौन – कौन से कागज देने होते है और Personal Loan कैसे लिया जाता है | अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई तो इसे लाइक करे अपने दोस्तों के से शेयर करे अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमे कमेंट करें | आपका इतना कीमती समय देने के लिए दिल से धन्यवाद |