IDFC FIRST Wealth Credit Card

IDFC FIRST Wealth Credit Card : IDFC Bank FIRST Wealth Credit Card Kaise Banwaye

अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

दोस्तों आज के समय में पैसा ही एक ऐसी चीज है, जिसके लिए हर इंसान इधर – उधर भाग रहा है। लेकिन दोस्तों कई बार हमारे साथ ऐसा भी होता है की हम चाहे कितना भी पैसा कमा रहे हो लकिन फिर भी हमे जो है पेसो की आवश्कता पड़ ही जाती है पर दोस्तों आपको पता है ऐसे मुश्किल समय में आपको कही से भी पैसे उधार लेने की कोई जरूरत नहीं ही क्युकी आपकी जैब में हमेशा एक ऐसी चीज हो जब भी आपको पेसो की जरूरत हो तो आप उसका इस्तेमाल कर पाए तो कैसा रहेगा। अब आप बोलोगे ये कैसे हो सकता है, तो दोस्तों में आपको बताना चाहुगा ये बिलकुल हो सकता है। दोस्तों इसके लिए आपके पास होना चाहिए एक क्रेडिट कार्ड अब ये क्रेडिट कार्ड मिलेगा कैसे इसके बारे में आज हम जानने वाले है और दोस्तों में आप सभी को बताना चाहूँगा आज में आपको इस बैंक के क्रेडिट कार्ड के बारे में बताने वाला हूँ उसका नाम है IDFC Bank जी और इस बैंक की तरफ से हाल ही में कुछ नए क्रेडिट कार्ड लॉन्च किये गए है जिनमें से एक है IDFC FIRST Wealth Credit Card और आज हम इस पोस्ट में इसी क्रेडिट कार्ड के बारे में बात करने वाले है आज आप सभी जानने वाले हो की आप IDFC FIRST Wealth Credit Card के लिए कैसे आवेदन कर सकते हो,IDFC FIRST Wealth Credit Card लेने के लिए हमे कौन – कौन से दस्तावेजों की आवश्कता पड़ेगी, IDFC FIRST Wealth Credit Card के लिए कौन – कौन आवेदन कर सकता है, IDFC FIRST Wealth Credit Card में क्या – क्या फायदे मिलेंगे, IDFC FIRST Wealth Credit Card लेने के बाद इसमें कितने रूपए तक की लिमिट मिलेगी, IDFC FIRST Wealth Credit Card लेने पर आपको कितनी फीस और चार्जेज लगेंगे ये सब कुछ आज हम इस पोस्ट के जरिए जानने वाले है, तो चलिए जल्दी से जान लेते है।

IDFC FIRST Wealth Credit Card Overview

IDFC FIRST Wealth Credit Card

दोस्तों अब थोड़ा सा इस क्रेडिट कार्ड के बारे में जान लेते, तो दोस्तों ये क्रेडिट कार्ड कुछ दिन पहले ही IDFC Bank की तरफ से लांच किया गया है ये क्रेडिट कार्ड बाकी सारे क्रेडिट कार्ड से बिलकुल अलग है जिसके बारे में हम आगे बात करेंगे की ये अलग क्यों है, इस कार्ड की एक खास बात ये भी है जब भी आप इस कार्ड की मदद कही पर भी पैसे स्पेंड करोगे तो आपको बहुत ही ज्यादा रिवार्ड्स मिलते है ये क्रेडिट कार्ड आपकी जिन्दगी को बहुत आसान बना देता है।

Super Saver Benefits क्या – क्या है?

  1. आप इस क्रेडिट कार्ड की मदद से एटीएम से बिना ब्याज के पैसे निकाल सकते हो वो भी 48 दिनों से ज्यादा के लिए।
  2. इस क्रेडिट कार्ड पर पर आपको कम से कम 0% और ज्यादा से ज्यादा 0.75 हर महीने और 9% हर साल का ब्याज लगेगा जो की सारे क्रेडिट से कम है।
  3. इस क्रेडिट कार्ड की सबसे खास बात ये है इस पर आपको ओवर लिमिट की कोई फीस नहीं देनी है।
  4. आपको जो इस क्रेडिट कार्ड पर रिवॉर्ड मिलेंगे उनको रिडेम्पशन की कोई फीस नहीं लगेंगी।

Reward Points कैसे और कितने मिलेंगे?

  1. आपको 10X रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे अगर आप 20,000 से ऊपर का लेन देन करते हो इस कार्ड के जरिये।
  2. अगर आप कही भी ऑनलाइन पैसे स्पेंड करते हो तो आपको 6X रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे।
  3. अगर आप कही भी ऑफलाइन पैसे स्पेंड करते हो तो आपको 3X रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे।
  4. ये रिवॉर्ड पॉइंट्स कभी भी एक्सपायर नहीं होंगे।
  5. आप अगर अपने जन्मदिन वाले दिन इससे पैसे स्पेंड करोगे तो आपको 10X रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे।

Joining Benefits क्या मिलेंगे?

  1. अगर आप इस क्रेडिट कार्ड को लेते हो तो आपको स्वागत गिफ्ट वॉचर्स मिलेगा आप 15,000 से ऊपर स्पेंड कर देते हो 90 दिनों के अंदर जब आपका कार्ड पूरा सेट हो जाने के बाद।
  2. आपको 5% कैशबैक भी मिलेगा आपकी पहली EMI ट्रांसक्शन परफोर्मेड पर 90 दिनों के अंदर कार्ड सेट अप हो जाने के बाद।

Fees & Charges क्या लगेंगे?

IDFC FIRST Wealth Credit Card

  • LifeTime Free Credit Card
  • Over Limit Free – NIL
  • Credit Card Interest Rate – from 0.75% to 2.99% per month
  • FX Markup – 1.99%
  • Late Payment Fee – 15% of Total Amount Due (subject to Min Rs.100 and Max up to Rs.1,000)
  • International & Domestic Cash Advance Fee-Rs.250

IDFC FIRST Wealth Credit Card कैसे ले?

[su_youtube_advanced url=”https://youtu.be/tlTwxZsW_pM”]

दोस्तों आज आप सभी ने जाना की आप सभी जानने वाले हो की आप IDFC FIRST Wealth Credit Card के लिए कैसे आवेदन कर सकते हो,IDFC FIRST Wealth Credit Card लेने के लिए हमे कौन – कौन से दस्तावेजों की आवश्कता पड़ेगी, IDFC FIRST Wealth Credit Card के लिए कौन – कौन आवेदन कर सकता है, IDFC FIRST Wealth Credit Card में क्या – क्या फायदे मिलेंगे, IDFC FIRST Wealth Credit Card लेने के बाद इसमें कितने रूपए तक की लिमिट मिलेगी, IDFC FIRST Wealth Credit Card लेने पर आपको कितनी फीस और चार्जेज लगेंगे ये सब कुछ आज आपको इस पोस्ट के जरिए जानने को मिलना है अगर आपका कोई भी सवाल रह गया है इस क्रेडिट कार्ड के बारे में तो आप हमे नीचे कमेंट करके पूछ सकते हो अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई तो इसे अपने सभी दोस्तों के साथ हर जगह जरूर शेयर करे। दोस्तों आपके इतने कीमती समय में से थोड़ा सा समय निकालकर हमारी पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के लिए आप सभी का दिल से सुक्रिया।


अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

Check Also

Open Bank

Open Bank Account Online कैसे खोले : Open Money Credit Card कैसे ले?

अपने दोस्तों के साथ शेयर करेंदोस्तों आज तक आपने बहुत सारे बैंको के बारे में …

FamPay

FamPay Account Kaise Banaye : Zero Balance Account Opening Online Without Pan Card – FamPay Card Apply

अपने दोस्तों के साथ शेयर करेंदोस्तों क्या आपको कभी ऐसा लगा है यार काश मेरे …

Dhani Credit Line

Dhani Credit Line Kaise Le : Dhani Credit Line Kaise Use Kare – Dhani Credit Line Review

अपने दोस्तों के साथ शेयर करेंदोस्तों बहुत बार हमारे साथ ऐसा होता है की हमारे …

IDFC FIRST Classic Credit Card

IDFC FIRST Classic Credit Card : IDFC Bank FIRST Classic Credit Card Kaise Banwaye

अपने दोस्तों के साथ शेयर करेंदोस्तों आज के समय में पैसा ही एक ऐसी चीज …

IDFC First Millennia Credit Card

IDFC First Millennia Credit Card : IDFC Bank First Millennia Credit Card Kaise Banwaye

अपने दोस्तों के साथ शेयर करेंदोस्तों आज के समय में पैसा ही एक ऐसी चीज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *