Dhani Super Saver Card

Dhani Super Saver Card Kaise Banaye : धनी सुपर सेवर कैसे ले?

अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

दोस्तों बहुत बार हमारे साथ ऐसा होता है की हमारे पास पैसे नहीं होते है चाहे हम कितना भी कमाते है हो लेकिन जीवन में कभी ना कभी ऐसा समय जरूर आता है जब हमे हद से ज्यादा पैसों की जरूरत होती है लेकिन ऐसे में हम बहुत ही ज्यादा परेशान हो जाते है की यार अब हम क्या करे कहाँ से पैसा आएगा आप ऐसे में बहुत ही ज्यादा सोचने लग जाते हो और आपको कुछ भी समझ में नहीं आ रहा होता है की अब हम क्या करे बहुत बार सोचने के बाद आपके दिमाग में आता है क्यों ना मेरे किसी दोस्त के पास जाया जाए और कुछ समय के लिए कुछ पैसे उधार लिए जाए जब मेरे पास होंगे तो में उसको बाद में लोटा दुंगा अब आप चले जाते हो अपने दोस्त के पास और उसे अपनी समस्या बताते हो और इसके बाद आपका दोस्त आपको कहता है की भाई मेरे पास तो पैसा नहीं है अभी अगर होता तो में आपको दे देता। अब आप वहाँ से बहुत ही ज्यादा निराश होकर वापस लौटते हो अब आप सोचते हो की काश मेरे पास अभी पैसे होते तो में इस मुश्किल को हल कर पाता। दोस्तों आप सभी को आज बिल्कुल भी परेशान नहीं होना है, क्युकी आज में आपको बताने वाला हूँ एक ऐसे क्रेडिट कार्ड के बारे में आप इसे EMI कार्ड भी बोल सकते हो जब भी आपको पेसो की जरूरत हो तब अब इस कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हो और जितनी बार आप इस कार्ड से पैसे खर्च करोगे उतनी बार आपको 5% का कैशबैक मिलेगा जी हाँ आज में बात करने वाला हूँ यहाँ पर Dhani Super Saver Card के बारे में और आज आप इस पोस्ट में जानने वाले हो Dhani Super Saver Card कैसे मिलेगा, Dhani Super Saver Card लेने के लिए कौन – कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी, Dhani Super Saver Card से कितने रूपए मिलेंगे, Dhani Super Saver Card के लिए कौन – कौन आवेदन कर सकता है, Dhani Super Saver Card के फायदे क्या – क्या है, Dhani Super Saver Card से आपको कितना कैशबैक मिलेगा ये सब कुछ आज आप लोग इस पोस्ट में माद्यम से जानने वाले हो तो आपसे वनती है इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े, तो चलिए जान लेते है जल्दी से Dhani Super Saver Card के बारे में।

Dhani Super Saver Card क्या है?

Dhani Super Saver Card

दोस्तों सबसे पहले हम सभी ये जान लेते है की धनी सुपर सेवर कार्ड है क्या? दोस्तों में आपको बताना चाहुंगा ये एक तरह का क्रेडिट कार्ड धनि इसे EMI कार्ड बोलता है इस कार्ड की मदद से आप जब चाहो वहाँ पर पैसे खर्च कर सकते हो और आप जब भी इस कार्ड के द्वारा पैसों का इस्तेमाल करोगे तो आपको हर बार 5% का कैशबैक मिलेगा ये इस कार्ड की सबसे बड़ी बात है। इसी के साथ आपको 24 घंटे डॉक्टर की सेवा मुफ्त मिलती है आपको कोई भी मेडिकल परेशानी हो जाती है तो आप डॉक्टर की मदद ले सकते हो और अगर आप यही से दवाईयां भी लेते हो तो आपको 40% की छूट मिलेगी। एक बात और में आप सभी को बताना चाहुंगा इस कार्ड की शुरवात आज से लगभग 1 साल पहले हुई थी। इसी के साथ दोस्तों में आपको एक और बात बता दूँ Dhani एप्लीकेशन की जो शुरवात है वो 16 जनवरी 2017 से हुई थी।

Dhani Super Saver Card लेने के फायदे क्या है?

  1. धनी सुपर सेवर कार्ड से आप किसी भी प्रकार की लेन देन करते हो तो आपको हर लेन देन पर 5% का कैशबैक मिलता है।
  2. आपको इस कार्ड पर ज्यादा से ज्यादा 1250 रूपए हर महीने कैशबैक मिलता है।
  3. इस कार्ड पर आपको 2 लाख रूपए तक का एक्सीडेंट इन्शुरन्स भी मिलता है।
  4. आप इस कार्ड को धनि एप्लीकेशन से ही ऑन ऑफ कर सकते हो।
  5. आप इस कार्ड की मदद से कही पर भी शॉपिंग कर सकते हो।
  6. इस कार्ड के साथ – साथ आपको मुफ्त में डॉक्टर की सेवा मिलती है।
  7. धनि एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप इस कार्ड की लिमिट को बड़ा और घटा सकते हो।

धनी सुपर सेवर कार्ड का इस्तेमाल कहाँ पर करे?

दोस्तों अब यहाँ पर ये बात आती है की आप Dhani Super Saver Card को कहाँ – कहाँ पर इस्तेमाल कर सकते हो? तो दोस्तों में आप सभी को बताना चाहुँगा की आप इस कार्ड को 30 लाख से भी ज्यादा स्टोर्स पर इस्तेमाल कर सकते हो। आप इस कार्ड से मोबाइल रिचार्ज, पेट्रोल, शॉपिंग, किराना जैसी स्टोर पर भी इस्तेमाल कर सकते हो। आप इस कार्ड को ऑनलाइन और ऑफलाइन कही पर भी इस्तेमाल कर सकते हो।

धनी सुपर सेवर कार्ड कैसे ले?

  • सबसे पहले आपको Dhani एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर या एप्प स्टोर से डाउनलोड कर लेना है।
  • इसके बाद आपको Dhani एप्लीकेशन में अपना मोबाइल नंबर डालकर इसमें रजिस्टर कर लेना है और ये नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
  • इसके बाद आपको एप्लीकेशन के होम पेज में ही एक बैनर मिलेगा Dhani Super Saver Card करके।
  • इसके बाद आपको उस Dhani Super Saver Card के बैनर पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स डालकर नेक्स्ट करना है।
  • इसके बाद आपको जोइनिंग फीस देनी है।
  • इसके बाद आपको अपना कार्ड ऑडर कर देना है।

Dhani Super Saver Card Review वीडियो के जरिये देखे?

दोस्तों अगर आपको यहाँ पर कुछ भी समझ में नहीं आया तो आपको मेने के वीडियो के माद्यम से बताया है आप ऐसे भी देख सकते हो;

[su_youtube_advanced url=”https://youtu.be/jNejvtEi_ec”]

दोस्तों आज अपने इस पोस्ट में जाना की आपको धनी सुपर सेवर कार्ड कैसे मिलेगा, धनी सुपर सेवर कार्ड लेने के लिए कौन – कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी, धनी सुपर सेवर कार्ड से कितने रूपए मिलेंगे, धनी सुपर सेवर कार्ड के लिए कौन – कौन आवेदन कर सकता है, धनी सुपर सेवर कार्ड के फायदे क्या – क्या है, धनी सुपर सेवर कार्ड से आपको कितना कैशबैक मिलेगा ये सब कुछ आज आप लोगो को इस पोस्ट में जरिये जानने को मिला है अगर अपने मन में कोई भी सवाल रह गया है इस कार्ड के बारे में तो आप हमे नीचे कमेंट करके पूछ सकते हो और आपको हमारे द्वारा दी गई जनकारी अच्छी लगी तो इसे अपने सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे दोस्तों आपके इतने कीमती समय में से थोड़ा समय निकालकर हमारी पोस्ट को पढ़ने के लिए आप सभी का दिल से सुक्रिया।


अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

Check Also

Open Bank

Open Bank Account Online कैसे खोले : Open Money Credit Card कैसे ले?

अपने दोस्तों के साथ शेयर करेंदोस्तों आज तक आपने बहुत सारे बैंको के बारे में …

FamPay

FamPay Account Kaise Banaye : Zero Balance Account Opening Online Without Pan Card – FamPay Card Apply

अपने दोस्तों के साथ शेयर करेंदोस्तों क्या आपको कभी ऐसा लगा है यार काश मेरे …

Dhani Credit Line

Dhani Credit Line Kaise Le : Dhani Credit Line Kaise Use Kare – Dhani Credit Line Review

अपने दोस्तों के साथ शेयर करेंदोस्तों बहुत बार हमारे साथ ऐसा होता है की हमारे …

IDFC FIRST Wealth Credit Card

IDFC FIRST Wealth Credit Card : IDFC Bank FIRST Wealth Credit Card Kaise Banwaye

अपने दोस्तों के साथ शेयर करेंदोस्तों आज के समय में पैसा ही एक ऐसी चीज …

IDFC FIRST Classic Credit Card

IDFC FIRST Classic Credit Card : IDFC Bank FIRST Classic Credit Card Kaise Banwaye

अपने दोस्तों के साथ शेयर करेंदोस्तों आज के समय में पैसा ही एक ऐसी चीज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *